Posts

Showing posts from November, 2020

चुनार गंगा घाट पे सूर्य देव को अर्घ्य देती महिलाएं और परिवारजन ।

Image
चुनार मीरजापुर।डाला छठ के अवसर पर शुक्रवार को दोपहर के दो बजे से ही व्रत महिलाओं का भीड़ उमड़ना शुरू हो गया था छठ पूजन के लिए लोगों ने गंगा तट के बालू घाट शिवाला घाट दरगाह घाट सहित रामसरोवर आचार्य जी पोखरा से लेकर तालाबों कूपों पर लोग विधिः विधान पूर्वक डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर पूजन अर्चन किया गया।  वहीं सभी घाटों पर नगरपालिका के सौजन्य से बिजली बैरिकेडिंग महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए लोहे का कमरा बनाया गया था।  भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए जगह जगह पुलिस की मौजूदगी रहीं।

*चुनार पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति/ सुरक्षा व्यवस्था हेतु किया गया पैदल मार्च*

Image
           चुनार मीरजापुर।  गुरूवार को सायंकाल नगर में आगामी  त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने व गाइड लाइन के पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने तथा सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु  क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस  के साथ पैदल मार्च शहर क्षेत्र के चौंक बाजार से प्रारंभ कर सराय टेकौर दरगाह शरीफ स्टेशन रोड सहित सम्पूर्ण सहित शहर क्षेत्र में किया इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने व शान्ति / कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गयी उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ,व पुलिस बल मौजूद रहे